मुड़ियाखेड़ा पहुंचे जल शक्ति मंत्री, देखी जेजेएम परियोजना

0
447

अवधनामा संवाददाता

 

गांव-गांव में काम को गति देने के लिए फील्ड में उतरे अभियंता, योजना की प्रगति की निरंतर करे निगरानी : जल शक्ति मंत्री

लखीमपुर खीरी- उप्र के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने निर्धारित एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने विकासखंड लखीमपुर के ग्राम पंचायत मुड़िया खेड़ा में स्थलीय निरीक्षण कर जल जीवन मिशन की परियोजना देखी। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों एवं लाभार्थियों से संवाद किया जल शक्ति मंत्री मुड़िया खेड़ा में ग्रामीणों से वहां पहुंच रही जलापूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। गांव वालों से पूछा कि समय पर जलापूर्ति मिल रही है या नहीं। गांव वालों ने उत्तर दिया हां। मंत्री के पूछने पर डीपीएमयू के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर शरद शुक्ला ट्रेनिंग के संबंध में संतोषजनक जानकारी न दे सके, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई। गांव वालों से पाइप लाइन डालने के बाद मार्ग मरम्मत की वस्तुस्थिति जानी, जिस पर ग्रामीणों ने मरम्मत की बात स्वीकारी। मंत्री के पूछने पर अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) योगेंद्र कुमार नीरज ने बताया कि इस परियोजना के तहत 460 कनेक्शन दिए गए। मंत्री ने परियोजना के सिविल कार्य पर संतोष जताया जल शक्ति मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए ग्रामीणों से केंद्र व प्रदेश सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के संबंध में भी फीडबैक प्राप्त किया। कहा कि योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री के विजन को मूर्त रूप देने के लिए जल प्रबंधन को बेहतर करने के लिए यूपी में तीव्र गति से काम हो रहे हैं। लाखों परिवारों के जीवन में सुधार हो रहा है। कबीना मंत्री ने कहा कि “हर घर नल योजना” की प्रगति की निरंतर निगरानी की जिम्मेदारी अभियंताओं की है। चेतावनी दी कि जिन साइट में घर-घर नल पहुंचाने का काम गति नहीं पकड़ेगा, वहां उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। गांव-गांव में काम को गति देने के लिए फील्ड में उतरना पड़ेगा। निगरानी करने के साथ, जिला प्रशासन का सहयोग और ग्राम प्रधानों के साथ बैठकें करनी होंगी। कबीना मंत्री ने अफसरों को आगाह किया कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की हीला हवाली नही होनी चाहिए। यदि इसमे किसी प्रकार की गड़बड़ी हुयी तो कार्रवाई होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here