जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य महिला को वापस किए सामान व नकद ₹5 हजार रुपए

0
436

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ श्रीमती पूजा यादव के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उ0नि0 थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ल द्वारा गठित टीम सुदामा सिंह यादव मय हमराह हे0का0 सर्वेश कुमार पाल द्वारा रेलवे स्टेशन अय़ोध्या कैन्ट के प्लेटफार्म नं0 01 पर पार्सल घर के पास गार्ड बाक्स से एक लावारिश महिला का बैग भूरे रंग का जिसमें 5 हजार रूपये नगद फोटो प्रसाद, रूद्राक्ष माला, चश्मा स्तेमाली कपड़ा आदि सामान लावारिश दशा में बरामद किया गया तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के बाद बैग स्वामिनी श्रीमती कुसुम यादव निवासी वार्ड नं0 11 भोरा रोड बालाघाट म0प्र0 द्वारा हैरान परेशान होकर बैग के सम्बन्ध में सूचना देने थाना जीआऱपी अयोध्या कैन्ट कार्यालय पर देने हेतु प्रस्तुत आई जिन्हे बाद कराने पहचान एवं होने पूर्ण नकदी रूपये व सामान उनके साथ आये गवाह प्रमोद सिंह राठौर मो0नं0- 9713059372 के समक्ष सुपुर्द किया गया । महिला आगन्तुका दर्शनार्थी द्वारा अपने लेडीज पर्स पाकर बहुत प्रसन्न हुई और जीआरपी की भूरि-भूरि प्रसंशा किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here