एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

0
259

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ सिंगरौली शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतिभागियों को नि: शुल्क सिलाई ,कंप्यूटर ट्रेनिंग, ब्यूटी पार्लर, जूट सामग्री बनाने आदि के लिए प्रशिक्षित किया गया था।

कार्यक्रम के समापन समारोह में लगभग 120 युवक एवं युवतियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को जीवकोपार्जन हेतु आत्मनिर्भर बनाना था।

इस अवसर पर महाप्रबंधक झिंगुरदा श्री वी के सिंह, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), सीएसआर टीम एवं अन्य उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र द्वारा सीएसआर के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं युवक , युवतियों को स्वावलंबी बनाने के लिए एक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें आस पास के ग्रामीण इलाकों से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया जिनमें अधिकतर युवतियाँ शामिल थी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here