नेशनल जल जीवन मिशन की टीम ने गांव में पानी की शुद्धता को जांचा

0
246

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। नेशनल जल जीवन मिशन टीम ने जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने गांवों में घर घर जाकर जल जीवन मिशन के कार्यों के बारें में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की।
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए सरकार की अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अन्तर्गत जिले में दुदही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा बुजुर्ग, गगलवा सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में जाकर प्रत्येक गांव के चयनित 5 महिलाओं द्वारा एफटीके किट से उसी गांव का पानी का जांच करवाया गया और  ग्रामीणों से बात करती नेशनल जल जीवन की टीम। वहाँ के ग्रामीणों से पेयजल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। टीम के विशेषज्ञ एस के कुलश्रेष्ठ एवं कुलदीप दयाल अपने समक्ष जल नमूनों का परीक्षण कराया। जांचोपरान्त पूछा कि जल पीने योग्य है कि नहीं। जिन स्थानों पर श्रोत में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई उन स्थलों पर जल निगम ग्रामीण द्वारा लगाये गये फ्लोराईड रिमूवल प्लान्ट का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से जानकारी ली गई। एक्सपर्ट की तरफ से सर्वप्रथम ग्राम पंचायत प्रधान, ग्रामीण, आंगनवाड़ी महिलाओं से शुद्ध पेयजल के संबंध में चर्चा की तथा जल समिति के सदस्य एवं एफटीके जाँच दल सदस्य की महिलाओं के साथ ग्राम में जल श्रोत की जानकारी ली तथा ग्रामों में सम्बन्धित योजनान्तर्गत कराये जा रहे संरचनाओं, पाइप लाइन एवं जल श्रोत का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जल निगम से सहायक अभियंता सुमित वर्मा (आउटसोर्सिंग), जेई कुलदीप मिश्रा, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से डीसी देवेश गुप्त, अखंड प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here