अवधनामा संवाददाता
टीबी रोगियों को गोद लेना पुनीत का कार्य- रमेश भारद्वाज
नियमित दवा के साथ ले पौष्टिक आहार- डॉ अमित
दस टीबी रोगियों को लिया गया गोद
हाटा, कुशीनगर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी हाटा के परिसर में सोमवार को टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें नगरपालिका परिषद के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भारद्वाज द्वारा दस टीबी मरीजो को गोद लेकर उन्हें प्रोटीनयुक्त आहार दिया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतैर मुख्य अतिथि सीएमओ कुशीनगर डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के अभियान को सफल बनाने में हम सभी को अपनी भागीदारी देना सुनिश्चित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को दवा के साथ पौष्टिक आहार की भी जरूरत पड़ती है ऐसे में हम नि:क्षय मित्र बनकर उन्हें गोद लेकर उनका इलाज चलने तक प्रतिमाह पोषण की पोटली देकर टीबी मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी दे सकते है। डॉ पटारिया ने कहा कि जनपद में टीबी रोगियों को गोद लेने के अभियान में टीबी यूनिट हाटा अग्रणी है इसके लिये मैं विशेषकर एसटीएलएस आशुतोष मिश्र के कार्यो की प्रशंसा करते हुये उन्हें साधुवाद देता हूँ। गोद लेने वाले वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भारद्वाज ने कहा कि टीबी रोगियों को गोद लेना पुनीत का कार्य है। मैं इसके लिये खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे यह सुअवसर प्राप्त हुआ। मैं जब तक रोगियों को दवा चलेगा तबतक प्रतिमाह प्रोटीनयुक्त आहार जैसे-भुना चना, गुड़, सत्तू, मुंगफली का दाना, गजक, प्रोटीन पाउडर देता रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी डॉ अमित कुमार ने कहा कि टीबी रोगियों को नियमित दवा के साथ पौष्टिक आहार लेना चाहिये जिससे वे जल्द टीबी रोग को मात देकर स्वस्थ हो सकते है। कार्यक्रम का संचालन एसटीएलएस आशुतोष मिश्र तथा अतिथियो के प्रति आभार एसटीएस राजीव राय के ज्ञापित किया।