अवधनामा संवाददाता
कालीबांह मंदिर में हवन पूजन से हुई -विकास कार्यों की शुरूआत
हमारा संकल्प है कि हर गली-मोहल्लें और ऐतिहासिक स्थलों पर विकास दिखाई दे-ज्योति गुप्ता सन्टू
विकास कार्यों के माध्यम से वोट का कर्जा अदा करूंगी- चेयरमैन
इटावा। शहर की सरकार अब विकास की रफ्तार पकड़ने लगी है।अगले छह महीनों में पूरे शहर में विकास कार्यों की झलक दिखाई देने लगेगी।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति संटू गुप्ता ने ऐतिहासिक काली बांह मंदिर में देवी मां के दरबार का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्घार की आधारशिला रखते हुए विकास कार्यों की शुरूआत की।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर इटावा की जनता से उन्हें विकास कार्यों की बदौलत ही ऐतिहासिक जीत दिलाई है।इसलिए वे नगर पालिका क्षेत्र की जनता के एक-एक वोट का कर्जा विकास कार्यों के माध्यम से अदा करेगी।हमारा संकल्प है कि हर गली मोहल्ले और ऐतिहासिक स्थलों पर विकास दिखाई दे।काली बांह मंदिर में विकास कार्यों की शुरूआत वैदिक रीति रिवाज से पूजन और कलश स्थापना से हुई।चेयरमैन ज्योति गुप्ता और उनके प्रतिनिधि कुलदीप गुप्ता संटू ने माता के दरबार में पूजा अर्चना की।
मंदिर परिसर में पूजन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया।सभी आगंतुकों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डा अजंट सिंह यादव,कुं जनमेजय सिंह भदौरिया, धर्मवीर सिंह यादव बिट्टू, चंदगीराम यादव प्रधान,भाजपा सभासद शरद बाजपेयी,पूर्व सभासद हीरू तोमर, ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और लेखाकार अवधेश तिवारी समेत कई सभासद और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
पक्का तालाब पर बनेगी ओपन जिम इटावा। चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप गुप्ता ने बताया कि काली बांह मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही पक्का तालाब में ओपन जिम की स्थापना की गई है।सोमवार को ओपन जिम की शुरूआत की गई।इसके साथ ही पक्का तालाब का पटेल चौराहा,नुमाइस चौराहा का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।शहर के सभी प्रमुख चौराहों को सजाया संवारा जाएगा।आने वाले छह महीनों में इटावा की जनता विकास के काम देख सकेगी।मंदिर परिसर में लगे फव्वारे की रेलिंग सही करवाते हुए उसे चालू कराया जाएगा।इसके अलावा मंदिर के चारों ओर कोरीडोर का निर्माण कराते अन्य फव्वारे तथा आकर्षक साज सज्जा की जाएगी।मुख्य द्वार का भी सौंदर्यीकरण होगा।भाजपा सभासद शरद बाजपेयी ने काली बांह मंदिर और शमशान घाट पर आवश्यक कार्य कराये जाने का प्रस्ताव दिया।उस प्रस्ताव के अनुरूप सभी कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई।