अवधनामा संवाददाता
ईओ को पत्र देकर सभासद सहित अन्य लोगों ने सफाई कराने की मांग
कर्नलगंज,गोण्डा। कस्बे के भैरवनाथ पुरम मोहल्ले में गंदगी की भरमार है और जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है,साथ ही नालियाँ कूड़े कचरे से पूरी तरह पट गयीं हैं जिससे इस उमस भरी गर्मी में गंदगी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा जताते हुए मोहल्ले के सभासद सहित अन्य लोगों ने अधिशासी अधिकारी नपाप करनैलगंज से साफ-सफाई कराने की मांग की है।
मामला कस्बा कर्नलगंज क्षेत्र के वार्ड नम्बर 25 के भैरवनाथ पुरम का है। सभासद मोहम्मद साबिर,सलीम,जुबैर व इफ्तिखार आदि कई लोगों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर कहा है कि मोहल्ले में गंदगी की भरमार है जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है साथ ही नालियाँ कूड़े कचरे से पूरी तरह पट गयीं हैं जिससे इस उमस भरी गर्मी में गंदगी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। आरोप है कि महीने भर से सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है। मोहल्ले की लाइट भी खराब है जिससे अँधेरा रहता है। ईओ प्रियंका मिश्रा ने बताया कि सभासद द्वारा अवगत कराया गया है,मामला संज्ञान में है सफाई के लिये कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।