अवधनामा संवाददाता
प्रतिदिन अवैध शराब व कुंटलो लहन की जा रही नष्ट,अभियोग भी हो रहे पंजीकृत।
सुलतानपुर।आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में अबतक सैकडो़ लीटर अवैध शराब और कई कुंटल लहन नष्ट करने के साथ ही दर्जनों अवैध शराब की भठ्ठी संचालकों पर अभियोग दर्ज किये जा चुके है।जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेत्तृव में आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह प्रतिदिन क्षेत्र में छापामार कार्यवाही में अवैध भठ्ठियों को विभागीय ज़द में ला रहे है,साथ ही ठोस कार्यवाही में पकडी़ गई शराब की भठ्ठियों के संचालको की धर-पकड़ के साथ ही मौके पर बरामद भठ्ठी निर्मित शराब और लहन नष्ट करने के साथ अभियोग भी पजीकृत किये जा रहे है।आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए दबिस दी जाती है।मौके पर आमलोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान और उससे बचाव के लिए जागरूक किया जाता है।श्री सिंह ने बताया की कोतवाली नगर के तुलसी का पुरवा में मय हमराही दबिस दिया तो मौके पर 25 लीटर भठ्ठी निर्मित शराब 6 कुंटल लहन नष्ट करते हुए 1 ब्यक्ति पर आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया।जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर ने बताया की आयुक्त आबकारी उत्तर प्रदेश के आदेश व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार विभाग लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है,तथा आमलोगों को इसके सेवन से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है।निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की प्रतिदिन लांइसेंसी दुकानदारो पर आकस्मिक निरीक्षण कर,बारकोड एवं क्यूआर कोड़ स्कैन कर जांच किया जाता है की कोई दुकानदार के द्वारा अवैध शराब की बिक्री या ओवर रेटिंग तो नही की जा रही है।