जिलाधिकारी की चौपाल में अनुपस्थित कानूनगो और लेखपाल निलंबित,

0
147

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर (गौराबादशाहपुर), जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकासखंड मुफ्तीगंज की ग्राम पंचायत दिवाकलपुर पुर में आयोजित जन चौपाल में अनुपस्थित लेखपाल एवं कानूनगो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें निलंबित कर शाम तक अवगत कराने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिया। जनचौपाल में गांव की काफी संख्या में पेंशन व योजनाओं अन्य की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष आई जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आज ही सर्वे करके अवगत कराएं कि गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा पुष्टाहार का नियमानुसार वितरण किया जा रहा है कि नहीं। कोटेदार एवं सचिव को निर्देशित किया कि आज शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में प्रत्येक घर का सर्वे करें और देखें कि कितने घरों में मीटर लगा है और कितनों में नहीं , इसके उपरांत 10 दिन के भीतर सभी घरों में मीटर लगवाना सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी का शत – प्रतिशत वरासत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। पी.डी जयकेश त्रिपाठी में अवगत कराया कि इस गांव में 57 आवास आवंटित है जिसमें से 6 लोगों ने अभी कार्य शुरू नहीं कराया है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कार्य शुरू कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक को निर्देशित किया कि गंभीरता से कार्य करते हुए ग्राम सचिवालय पर ही लोगों को सभी प्रकार की रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्हें छोटे-छोटे कार्यो के लिए शहर में जाना पड़े। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 02 दिन के भीतर टंकी निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर दिया जाए। ट्रांसफार्मर खराब होने पर 1912 पर शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों से कहा गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ,डी डी ओ बी बी सिंह, डीएसओ संतोष विक्रम शाही, खंड विकास अधिकारी रवि सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here