प्रतिभाओं के अंदर छुपा हुआ टैलेंट निखारना हमारा प्रयास- सुनील दत्त

0
599

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे 20 दिवसीय समर कैंप अब अपने पूर्णता की ओर जा रहा है। नये प्रतिभाओं के अंदर छुपा हुआ टैलेंट निखर कर सामने आ रहा है तथा प्रातः काल 6रू00 बजे से लेकर अपराह्न 12ः00 बजे तक बच्चे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कोलकाता पश्चिम बंगाल से आए नृत्य के मुख्य प्रशिक्षक दीपांकर दास के द्वारा बच्चे शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों को सीख रहे हैं। प्रस्तुति परक नृत्य की कार्यशाला व समर कैंप का समापन 10 जून को होगा। जहां एक भव्य कार्यक्रम मे समारोह के पश्चात बच्चो सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि हुनर समर कैंप प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज, एटलस पोखरा के प्रांगण में प्रति वर्ष चलाया जाता है। समर कैंप में बच्चों का उत्साह देखने लायक हैं। 20 दिनों तक बच्चों के अंदर छिपे हुनर को निखार कर इन नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना ही हुनर संस्थान का लक्ष्य हैं। लगातार 18 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा यह कैम्प इस बात की पुष्टि करता है। इस कैम्प मे निस्वार्थ भाव से नई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाता है। समर कैंप के बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी पांडे बाजार आजमगढ़ के निदेशक आर बी शुक्ला जी द्वारा बच्चों को टीशर्ट वितरित किया गया। कैम्प की सफलता के लिए संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या, कमलेश सोनकर, करण सोनकर,आशीष चौहान, सत्यम, राज पासवान सहित सभी बच्चे लगे हुए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here