अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बजाज पावर प्लांट चिकलाआ द्वारा बजाज फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम ग्राम पंचायत चिकलाआ, मिर्च वारा, सूरीकला, व सेमराभान नगर मैं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बजाज पावर प्लांट की प्रेसिडेंट श्री मनोज मेहता व ए,बी,पी श्री पी के सिंह एवं कमल नमन जमुनालाल बजाज फाउंडेशन की रीजनल प्रोग्राम मैनेजर श्री राजेंद्र सिंह द्वारा पौधों को लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं संबंधित गांव के ग्राम प्रधान श्री करतार सिंह यादव, मिर्चवारा श्री मौजी कुशवाहा, उदयपुरा श्री राम रतन यादव वाह सूरीकाला ज्ञानचंद अहिरवार तथा ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी सर जी कराई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजाज पावर प्लांट के प्रेसिडेंट श्री मनोज मेहता द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण और गांव में जल की बर्बादी जोड़ दिया गया वाह वाह बजाज पावर प्लांट के एबीपी श्री पी के सिंह अपने उद्बोधन मै मानव सुरक्षा के विषय में प्रकाश डालते हुए मीणा से प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में बजाज पावर प्लांट रीजनल प्रोग्राम मैनेजर श्री राजेंद्र सिंह द्वारा प्रकृति के संरक्षण जल संरक्षण हेतु फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य के विषय में बताया गया तथा ग्रामीणों के साथ मिलजुल कर आगामी भविष्य प्राकृतिक संरक्षण हेतु बजाज फाउंडेशन को जारी रखने की बात करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद पटेरिया द्वारा किया गया है। इस अवसर पर बजाज फाउंडेशन से रामेश्वर यादव, उमाकांत मुकेश जोशी, निर्वाण सिंह, संदीप कटारे, राघवेंद्र सिंह, मनीष सिंह उपस्थित रहे।