पुलिस ने टॉप-टेन अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
177

अवधनामा संवाददाता

रुदौली-अयोध्या। रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी पुलिस ने टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी,उपनिरीक्षक वंश राज सिंह,का,ताहिर खान व रजत कुमार की टीम के साथ अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे थे।तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि एक टॉपटेन अपराधी कहीं जाने के लिए किसी इंतज़ार में खड़ा है।सूचना मिलते ही चेकिंग कर रही उक्त टीम ने भेलसर चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी के नेतृत्व में तत्काल मुखबिर के बताए हुए स्थान भेलसर शुजगंज मार्ग के भेलसर गांव के लिए गए खड़ंजा मार्ग से सरकारी नलकूप के पास से मोहम्मद गुफरान उर्फ मोनू पुत्र अभिलाख उर्फ इबलाख उर्फ बिल्ला निवासी ग्राम भेलसर को 110 ग्राम मार्फिन के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पुलिस द्दारा अपराध नियंत्रण एंव अपराधियों की रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में इस टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर संगीन धाराओं में दर्जनों में मुकदमें दर्ज है।उन्होंने बताया कि इसी तरह पुलिस टीम द्दारा अन्य अपराधियों पर भी कार्यवाही की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here