स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है पीएम स्वनिधि योजना:महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी

0
175

अवधनामा संवाददाता

6 लाभार्थियों को प्रदान किया गया स्मार्ट आईडी कार्ड

अयोध्या। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नरेंद्रालय में स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तीन वर्ष पूरा होने पर सोमवार को 6 स्ट्रीट वेंडरों को स्मार्ट आईडी कार्ड वितरण किया। लाभार्थियों गुलशन,दीपक कुमार,विकास यादव,राम मूरत मौर्य,जितेंद्र,सौरभ गुप्ता शामिल है। जिसमे से 2 रामकी पैड़ी,2 टेढ़ी बाजार,2 सहादत गंज के फूड जोन में अपना व्यवसाय करेंगे।
लाभार्थियों से पूछा कि इसके बदले में कोई आप से अनुचित लाभ तो नहीं ले रहा है। महापौर ने सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम मोदी की जनहितकारी योजनाओं की सराहना की। बताया कि हर योजना समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीओ डूडा यामिनी रंजन ने गरीबों का बैंक खाता खुलने से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। पीएम स्वनिधि योजना के लाभ सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए पीओ ने कहा कि डिजिटल पेमेंट का अभ्यास कर लें तो लोन ब्याज मुक्त हो जाएगा। इस पर इनसेंटिव भी मिलेगा। पीओ ने विश्वास दिलाया कि नगर निगम, पालिकाएं व पंचायतें आपके हितों के लिए कार्य करेंगी। महापौर महंत गिरिश पति त्रिपाठी ने पटरी व्यवसाइयों के पुनर्वास व व्यवसाय की स्वतंत्रता को लेकर अधिकारियों को काम करने को कहा। लाभार्थियों को ऋण देने और खाली जगहों पर कुछ छोटी व पक्की दुकान बनाकर 50 हजार से अधिक का व्यवसाय करने वालों को व्यवस्थित पुनर्वास की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने व्यवसाय स्थल पर साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था करने की अपील दुकानदारों से की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here