दिल्ली के जाफराबाद में 4 लोगों को मारी गई गोली:घर के बाहर बैठे थे युवक

0
105

 एक जेल से छूटकर आया था, पुलिस को गैंगवार का शक

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार रात 9 बजे चार युवकों को गोली मारी गई। सभी युवक घर के बाहर बैठे थे। घायल युवक छेनू गैंग के बताए जा रहे हैं। पुलिस को दो गैंग के बीच आपसी रंजिश का शक है।
पुलिस के मुताबिक, जिन चार लोगों को गोली लगी है। उसमें तीन का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। एक व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था। हमले की पूरी घटना पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कई राउंड फायरिंग, चार लोग जख्मी
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना जाफराबाद की गली नंबर 38 की है। सोमवार रात को अरबाज और उसका भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के नीचे बैठे थे। तभी कुछ बंदूकधारी घर के सामने आकर खड़े हो गए।
जब तक कुछ समझ आता, बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। जिसमें चार लोग जख्मी हो गए।
दो दिन पहले आया था जेल से बाहर
पुलिस ने बताया, जिन चार लोगों को गोली लगी है। उनकी पहचान अरबाज, हमजा, हसन और समीर के रूप में हुई है। इनमें अरबाज दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।
अरबाज और समीर के कमर में गोली लगी, जबकि अब्दुल की जांघ और हमजा के सीने में गोली लगी है। घायलों का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
गोलीकांड के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ह

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here