अवधनामा संवाददाता
इटावा। ग्रीन इंडिया मिशन में व्यापक हरियाली की परिकल्पना की गई है जिसका लक्ष्य विशेष रूप से जैव विविधता,पानी,बायोमास,मैंग्रोव संरक्षण, आर्द्रभूमि और कार्बन कैप्चर के साथ सह-लाभ के रूप में प्रमुख आवास सहित पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना है।आज के युवा इस बात को न सिर्फ भलीभांति समझते अपितु इस पर अपने अपने स्तर पर कार्य भी कर रहे हैं।इसी कड़ी में हमारे जनपद से चकरनगर तहसील के पिपरौली गढ़िया निवासी रौबिन सिंह परिहार ने पचनदा से प्रतिदिन 100 किमी साइकिल चला कर पूरे देश में हरित क्रांति का संदेश देने का वीणा उठाया है जो कि पूरे वर्ष चलेगा। साइकिल यात्रा पर निकले रोबिन सिंह का सराय जलाल में प्रधान प्रतिनिधि हरीकिशन दीक्षित के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमी डॉ.राहुल दीक्षित,अमर दीप चौहान, आशीष,अमन,रवि,शिव कुमार फूल मालाओं आदि कई क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इसके साथ ही इकदिल में भाजपा किसान मोर्चा इटावा के जिलाध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी के नेत्रत्व में स्वागत किया गया।इस दौरान समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट,भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक तिवारी,जीतू चौहान,सभासद राम प्रबल शर्मा,विवेक वर्मा,राजीव नरुका,पवन बाथम आदि ने वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
Also read