अवधनामा संवाददाता
नगर का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता : नवरंग
मथौली, कुशीनगर। नवनिर्वाचित चेयरमैन नवरंग सिंह ने रविवार को वार्ड नंबर 5 में पहले से निर्मित पंचायत भवन में अस्थाई नगर पंचायत कार्यालय पहुंच वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर में चतुर्दिक विकास होगा इसके लिए जनता का भी सहयोग अपेक्षित है।
रविवार को अस्थाई नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने 16 सभासदों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर कार्यभार ग्रहण किया। कुछ समय तक अध्यक्ष व सभासदों ने बैठककर विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। तत्पश्चात अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने अध्यक्ष से रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराकर पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि नगर को चाक चौकस बनाने के साथ साथ नाली, जर्जर सड़क, शुद्ध पेयजल, बिजली, पेंशन, आवास साफ सफाई सहित तमाम योजनाएं मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। हर हाल में योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। नगर में बिना भेदभाव विकास कार्य किए जायेंगे। विकास के नाम पर सबको साथ लेकर चला जाएगा। कोई भी समस्या हो नगर की जनता बे झिझक मुझसे कहे, समाधान किया जाएगा। सड़क, पानी, बिजली, आवास, पेंशन और साफ सफाई प्राथमिकता में रहेगी। आप लोगों का सहयोग नगर के विकास में गति प्रदान करेगा। इस दौरान आचार्य पंडित प्रमोद चौबे, लिपिक हरे राम शर्मा, प्रिंस मद्धेशिया, प्रिंस जायसवाल, हेमंत सिंह, रविन्द्र सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।