अवधनामा संवाददाता
इटावा नुमाइश में बच्चें करेगें बोटिंग,झूलेगें झूलें और सोफ्टी का भी लेगें मज़ा
इटावा। गर्मी की छुट्टियों में जनपद वासियों की मनोरंजन का पर्याय बनी ग्रीष्मकालीन इटावा महोत्सव प्रदर्शनी का अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर और फीता काटकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर काफी संख्या में पहले दिन लोगों ने प्रदर्शनी में सजी खाने पीने के व्यंजनों के साथ मशहूर सोफ्टी व झूलों का आनंद उठाया।गर्मी की नुमाइश में बच्चों के लिए बोटिंग की भी व्यवस्था की गई है।इटावा महोत्सव एवं पशु मेला से मशहूर इटावा महोत्सव प्रदर्शनी का बैंडबाजे की धुन पर शुभारंभ होने के साथ मुख्य अतिथि एडीएम जयप्रकाश सिंह व प्रदर्शनी के जनरल सेक्रेटरी विक्रम राघव ने बटन दबाकर शुभारंभ किया।प्रदर्शनी के तीन चौक में दुकानें और झूले पूरी तरह से तैयार हो चुके है। शाम के समय इस प्रदर्शनी के संचालन के कारण बिजली की आकर्षक सजावट भी व्यवस्था कर ली गई है।लगभग 17 वर्ष से इटावा के नुमाइश मैदान में लगाई जा रही ग्रीष्मकालीन इटावा प्रदर्शनी 02 जून से पूरे एक माह 02 जुलाई तक चलेगी।जिसमें बच्चे व सभी वर्ग के लोग आनंद उठा सकेंगे।प्रदर्शनी के इंदिरा चौक,माधव स्तंभ चौक व सोफ्टी बाजार क्षेत्र में दुकानें लगा ली गई हैं।इस अवसर पर एसडीएम सदर विक्रम राघव, एसडीएम ज्योत्सना बंधु,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह,सुरेश त्रिपाठी,रमाकांत चौधरी,डा.कुश चतुर्वेदी,आकाश दीप जैन,प्रखर गौड़ आदि मौजूद रहे।ठेकेदार टीपू यादव ने बताया कि इस वर्ष भी जहां आसमानी नाव व ब्रेक डांस जैसे आकर्षक झूले बच्चों को लुभाएंगे।वहीं छोटे बच्चों के लिए आर्टीफिशियल तालाब में वोटिंग का मौका मिलेगा।इसके अलावा ग्रीष्मकालीन इटावा महोत्सव प्रदर्शनी की रंग बिरंगी आकर्षक सजावट देर शाम लोगों को आनंद की अनुभूति भी कराएगी।