अवधनामा संवाददाता
आधार सीडेड खातों में ही जाऐगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि
अयोध्या। कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 14 वीं पीएम किसान योजना निधि दिलाने के लिए आधार सीडेड खाता खोलने एवं आधार में मोबाइल लिंक कराने का दायित्व सौंपा है। यह जानकारी अवर अधीक्षक डाकघर पी0के0 सिंह ने दी। श्री सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर तक किसानों का खाता खोलने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें डाकघर व कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द अपना नया खाता खुलवाएं या बैंक खाते को अपडेट करवा ले। किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कृषि विभाग द्वारा बैंक स्तर पर नोडल अफसर भी बनाए गए हैं। अवर अधीक्षक ने बताया कि अब तक 2162 खाते खोले गए हैं।तथा 47410 किसानों का खाता एनपीसीआई के स्तर पर आधार सीडेट नहीं है, या आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। इस दशा में किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना राशि से वंचित होना पड़ेगा। उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि 10 जून तक किसानों के खातों में आनी है, इसके लिए बैंक खातों को आधार सीडेट होना, केवाईसी होना आवश्यक है।मजे की बात तो यह है कि लोग पीएम किसान सम्मान निधि आवेदन में हुई त्रुटियों को ठीक कराने के लिए जनसेवा केंद्रों, ब्लॉक एव जिले के कृषि भवन तक चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन त्रुटियां समाप्त नहीं हो पा रही है। किसान भवन के कर्मचारी किसानों को सीएससी पर संशोधन कराने को कहते हुए अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। वहीं जनसेवा केंद्रों पर जैसे त्रुटियों को पूर्ण करने के लिए केंद्र संचालक आवश्यक दस्तावेज को सम्मिट करते है साइड बैठ जा रही है जिससे किसान मायूस नजर आ रहे हैं।