अवधनामा संवाददाता
कानपुर स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ द्वारा नगर आयुक्त कानपुर को संविदा कर्मचारियों महंगाई भत्ते का डीए को 221% भुगतान किए जाने की मांग किया है। कानपुर नगर निगम में अभी तक 196% थी संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन में महंगाई भत्ता लगाकर भुगतान किया जा रहा है जबकि शासनादेश के अनुसार 221% वेतन में लगाए जाना चाहिए था काफी दिनों से संगठन द्वारा मांग किया जा रहा था किंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई आज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत मिश्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना हजारिया द्वारा नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजा गया एवं मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी कृपा नंद शुक्ला से मिलकर तत्काल रुप से 221 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता संविदा सफाई कर्मचारियों को वेतन में लगाए जाने की मांग किया गया है मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया की स्वास्थ्य विभाग से पत्रावली मंगा कर स्वीकृति के लिए नगर आयुक्त महोदय को शीघ्र भेजा जाएगा। नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान होते ही तुरंत वेतन में लगा दिया जाएगा यह कार्य शीघ्र ही किए जाने का आश्वासन दिया है।