अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भाजपा ने अच्छे दिनों का गगनचुम्बी झूठ परोसकर जनता का वोट तो ले लिया लेकिन आसमान छूती महंगाई का जहर आम आदमी के जीवन में घोल दिया पहली बार टै्रक्टर व खेती के उपकरणों पर 18 प्रतिशत, टै्रक्टर के टायर व अन्य पुर्जों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत का गब्बर सिंह टैक्स लगाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया हैं कि उसे इस देश, प्रदेश के अन्नदाता से कोई लेनादेना नही हैं। ऐसी आवाम किसान नौजवान विरोधी भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम आपको करना हैं। आपके संघर्ष की लड़ाई कांग्रेस लड़ेंगी और आपके मान सम्मान को सुरक्षित रखेंगी।
उक्त बातें अवध प्रान्त के कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आज विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ग्राम पट्टीयाकूब, शिवनाम, सराय पाण्डेंय, कान्हूपुर, राघवपुर, हसनपुर, खैराकनकू, बहुता के अपने तूफानी जनसम्पर्क के अभियान के तहत् ग्रामवासियों से कही। जनसम्पर्क अभियान के दौरासन प्रान्तीय अध्यक्ष नकुल दुबे जी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, जनपदीय प्रभारी महासचिव सुशील पासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा भी मौजूद थें।
स्वागत से अभिभूत प्रान्तीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि देश तथा प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसान के साथ धोखा किया हैं किसान की जरूरत खाद की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर दी गयी। डीएपी खाद के 50 किलों बैग की कीमत रातोंरात 1200 से बढ़ाकर 1350 कर दी, यूरिया खाद की बोरी जो 50 किलों की मिलती थी 5 किलो खाद की चोरी कर ली। यूरिया खाद की बोरी तो 45 किलो की हो गयी पर कीमत वही रही। पोटाश खाद की 50 किलों की बोरी की कीमत 450 से बढ़ाकर 825 कर दी गयी, सुपर खाद की बोरी 50 किलो की कीमत 260 से बढ़ाकर 340 कर दी गयी, बीज और बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी करके भाजपा सरकार ने प्रतिवर्ष किसानों से 25 हजार रूपये प्रति हेक्टयर खेती की लागत बढ़ाकर 250000 करोड़ सालाना ऐंठना शुरू कर दिया और यह जो अपना 9 वर्ष का जश्न मना रहे हैं, इस सालों में 22 लाख करोड़ से ज्यादा रूपये अन्नदाता की जेब से निकाल चुके हैं। उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, प्रान्तीय प्रभारी महासचिव सुशील पासी, उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुशील वर्मा, अजीत वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनो की संख्या में स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थें।
फ़ोटो न2