अवधनामा संवाददाता
शाखाओं द्वारा खराब प्रदर्शन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करें
उद्योग बंधु व श्रम बंधु की बैठक में बैंकर्स को सीडीओ ने दिए कड़े निर्देश
कुशीनगर। जिला स्तरीय समीक्षा समिति व उद्योग बंधु/श्रम बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के बैंकों को सीडी रेशियो के सम्बन्ध में यूनियन बैंक के अलावे अन्य बैंकों रेशियो पर संतोष व्यक्त किया गया। इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने केसीसी के नए कार्ड व पुराने कार्ड के नवीनीकरण की जानकारी ली। जिन बैंकों के द्वारा केसीसी कार्ड कम बनाए गए हैं उससे उनका कारण पूछा गया व जिला कृषि अधिकारी को इस संदर्भ में कहा गया कि हर ब्रांच का डाटा निकाला जाए जिन बैंक या शाखाओं का प्रदर्शन खराब है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। विभिन्न विभागों की योजनाओं के सापेक्ष बैंकों में ऋण संबंधी आवेदनों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि हर हाल में आवेदनों को लंबित ना रखें अन्यथा एक बार नोटिस देने पश्चात एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर एलडीएम द्वारा विभिन्न योजनाओं अंतर्गत बैंकों के वार्षिक ऋण वितरण के सम्बन्ध में वार्षिक उपलब्धि से अवगत कराया गया, तथा विगत वर्षों की तुलना में अधिक उपलब्धि से अवगत कराया गया। एलडीएम द्वारा इस अवसर पर सभी बैंकों से 22 जून तंक कम से कम एक-एक करोड़ का ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए गए। उद्योग विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में बैंकों में ऋण संबंधी लंबित आवेदनों के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन आवेदनों का निस्तारण किया जाए। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के संदर्भ में निदेशक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जिला उद्योग बंधु की बैठक के संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी ने विगत जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए उसके अनुपालन की स्थिति की जानकारी ली गई। इस क्रम में उपस्थित उद्यमी बंधुओं से उनकी समस्याएं जानी गयी व उसके यथा शीघ्र निस्तारण हेतु उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार को निर्देशित किया गया।