अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। हाइवे स्थित ढाबों, रेस्टोरेन्ट आदि मिलावटी खाद्य पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय प्रियंका सिंह के निर्देशन में छापेमारी की गई। इस दौरान खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर इन्हें जांच के लिए भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल कुमार, शंकर दयाल तिवारी, डॉ० राकेश कुमार सिंह, सुश्री कंचनलता तिवारी तथा ओंकारनाथ यादव भी टीम में शामिल रहे। अरूण कुमार सिंह के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान फौजी ढाबा स्थित दारापुर, बाराबंकी से खाद्य पदार्थ बेसन का एक नमूने संग्रहित किया गया। सुरेश के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान पंकज गोस्वामी ढाबा स्थित धरसनिया से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया। विजय कुमार के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान यादव ढाबा स्थित दारापुर से खाद्य पदार्थ- पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया। अजीत सिंह के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान विजय यदवंशी ढाबा स्थित धरसनिया से खाद्य पदार्थ अरहर दाल का एक नमूना संग्रहित किया गया। अफजल के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान- संगरीला ढाबा स्थित फैजाबाद हाईवे कुरैली से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया। लखनऊ-फैजाबाद रोड पर स्थित यादव ढाबा, केसरी ढ़ाबा, अजीत सिंह ढ़ाबा में फूड सेफ्टी मानको के उल्लंघन पाये जाने व गलाश्रेणी में पंजीकृत होने के कारण नोटिस देते हुए कार्यवाही की जा रही है। पंकज गोस्वामी ढ़ाबा व फौजी ढ़ाबा बिना पंजीकरण, लाइसेन्स के पाये गये हैं, जिनके विरूद्ध नोटिस देते हुए कार्यवाही की जा रही है। नमूने को जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।