जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड फिर से शुरू

0
96

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिला चिकित्सालय मे रेडियोलॉजिस्ट के सेवानिवृत्ति होने के बाद से ठप पड़ा था अल्ट्रासाउंड केंद्र फिर से शुरू हो गया। रेडियोलॉजिस्ट अजय चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। मंगलवार से अल्ट्रासांउड केंद्र को शुरू कर दिया गया और लगभग 45 अल्ट्रासाउंड किया गया गौरतलब है कि जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट विष्णुकांत ओझा 30 नवम्बर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए थे। रेडियोलॉजिस्ट की सेवानिवृत्ति के बाद जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी की तैनाती न किए जाने के चलते अल्ट्रासांउड जांच संबंधी कार्य ठप हो गया था। विशेष परिस्थितियों में अल्ट्रासाउंड से संबंधित मरीजों को क्षेत्रीय निदान केंद्र भेजा जा रहा था, जिसके चलते आरडीसी स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भार इतना बढ़ गया था कि मरीजों को परीक्षण के लिए एक माह से लेकर डेढ़ माह तक का समय दिया जाने लगा। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुमारगंज के देवगांव 50 शैय्या अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय चौधरी को जिला अस्पताल तैनात किया है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट ने पदभार ग्रहण किया है। 30 नवंबर को यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट के रिटायरमेंट के चलते अल्ट्रासाउंड जांच बंद हो गई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here