अवधनामा संवाददाता
कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा कलेक्ट्रेट स्थिति सभागार में दिनॉक 01 जून 2023 को आयोजित होने वाले ‘‘स्वानिधि महोत्सव‘‘ की समीक्षा बैठक बैको एवं विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ की गयी।परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वानिधि महोत्सव दिनॉंक 01 जून 2023 को प्रर्मिला सभागार (नगर निगम कानपुर ) में प्रातः 10 बजे शुभारम्भ होगा। स्वनिधि महोत्सव में स्वनिधि योजनार्न्तग स्वीकृत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋ़णोें का वितरण बैको के माध्यम से महोत्सव में किया जायेगा तथा प्रथम ऋण पा चुके 71,890 वेण्डरो मे से 34,780 वेडरो को डिजिटली ऐक्टिव कराया गया है। तथा शेष 37,110 वेण्डरो को डिजिटली ऐक्टिव कराये जाने हेतु वेण्डरो को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
ऽ जिन वेण्डरो द्वारा डिजिटली लेनदेन एवं अधिकतम कैश बैक प्राप्त करने वाले 10-10 वेण्डरो को सम्मानित/प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थिति समस्त बैंको तथा एल0डी0एम0 को निम्न निर्देश दिए गए
सभी बैंक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण का वितरण महोत्सव में करे तथा बैको द्वारा वापस किये गये 6018, द्वितीय ऋण के आवेदन की पुनःपरीक्षण कर ज्यादा से ज्यादा ऋणों का वितरण कराकर वेण्डरो को लभान्वित किया जाये तथा सभी बैंक 25.25 क्यू0आर0 का वितरण महोत्सव के दिन करायें। परियोजना अधिकारी, डूडा को निदेशित किया गया !विभाग के सहायक आयुक्त, जिलापूर्ति अधिकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी फोन पें, पे0टी0एम0 में क्षेत्रीय प्रबन्धक समाज कल्याण के अधिकारी के प्रतिनिधि, सी0एम0एम0, सामुदयिक आयोजक आदि उपस्थिति थें।