महापौर व नगर आयुक्त से अधिवक्ता समस्याओं के निराकरण की मांग

0
545

अवधनामा संवाददाता

कानपुर  लायर्स एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु बार लान में आयोजित अधिवक्ता दरबार में महापौर व अपर नगर आयुक्त को दिया प्रतिवेदन
आज महापौर कानपुर नगर द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु बार एसोसिएशन के महाना हॉल में अधिवक्ता दरबार लगाया गया ।
लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा महामंत्री शरद शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने प्रमिला पांडे को पुनः महापौर चुने जाने की बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि आप अधिवक्ता परिवार से हैं और अपने कार्यकाल के प्रथम दिन की शुरुआत आपने अधिवक्ताओं के मध्य से की जिसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं साथ ही कचहरी परिसर की समस्याओं से अवगत कराते हुए सम्पूर्ण कचहरी परिसर की अभियान चलाकर सफाई कराने और कूड़ा उठवाकर कचहरी को कूड़ा मुक्त किए जाने टूटी फूटी गलियों को खरंजा या आरसीसी से बनाए जाने और नगर निगम जहां प्रतिदिन अधिवक्ताओं का आना जाना रहता है के कार्यालयों में अधिवक्ताओं के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था कराने के साथ यदि संभव हो तो अधिवक्ताओं के लिए आवासीय प्लाट उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रतिवेदन दिया।प्रमुख रूप से सर्वेंद यादव ब्रज नारायण निषाद सचिन अवस्थी रविंद्र भूषण सिंह मधुर साहू पवन अवस्थी अनुराग यादव वंदना सोलंकी अरविंद दीक्षित संजीव कपूर शिवम गंगवार राजुल नूर आलम गौरव तिवारी आदि रहे!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here