एफएसडीए की टीम ने की छापेमारी 42 किलो नमकीन नष्ट कराई

0
279

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। मिलावटी खाद्य पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से मंगलवार को छापेमारी की गई। टीम ने कई प्रतिष्ठानों पर छापे मारे और नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय प्रियंका सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल कुमार, शंकर दयाल तिवारी, डॉ० राकेश कुमार सिंह, सुश्री कंचनलता तिवारी तथा ओंकारनाथ यादव द्वारा निम्न प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित की गयी। मो0 हलीम के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान 9 से 12 ढाबा स्थित मकनपुर से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूने संग्रहित किया गया। जितेन्द्र कुमार के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान- बाबा जलपान गृह स्थित मकनपुर भिलवल से खाद्य पदार्थ- पेड़ा व गुलाब जामुन एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। मो0 शरीफ के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान- कलकत्ता मिष्ठान स्थित हैदरगढ़ से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का एक नमूना संग्रहित किया गया।
इबरार अहमद के खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान – पूर्वाचल यात्री प्लाजा स्थित मोहम्मदपुर कीरत रामसनेहीघाट से खाद्य पदार्थ अरहर की दाल, दूध व पीसी लाल मिर्च का 03 नमूना संग्रहित किया गया व मौके पर खाद्य पदार्थ नमकीन के कालातीत पाये जाने पर 42 किलो नमकीन, अनुमानित मूल्य 5040 रूपये का विनष्टीकरण टीम द्वारा कराया गया साथ ही अनेक अनियमितता व खाद्य सुरक्षा मानकों के पूरा न करने के कारण खाद्य कारोबारकर्ताओं को नोटिस देते हुए कार्यवाही की जा रही है। वृजेश यादव से बाराबंकी में खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here