सिलसिलेवार बैठकों का दौर जारी; सीएम आवास पर बुलाई सर्वदलीय बैठक
इंफाल। मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को इंफाल पहुंचे अमित शाह अभी तक कई बैठकें कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति लाने के प्रयास में इंफाल में एक सर्वदलीय बैठक की है। यह सर्वदलीय बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई है।
बता दें मणिपुर में 3 मई से जातीय हिंसा में कम से कम 75 लोग मारे गए हैं और 300 अन्य घायल हुए हैं। इससे पहले अमित शाह ने सोमवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की थी। प्रदेश में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य के मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
मरने वालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा
केंद्र और मणिपुर राज्य सरकार ने मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान मरने वालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी फैसला किया है। दंगे में मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि मुआवजे की राशि केंद्र और राज्य द्वारा समान रूप से वहन की जाएगी। अमित शाह और सीएम एन बीरेन सिंह के बीच सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।