Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeडीएम ने किया राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

डीएम ने किया राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर। राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर, की समीक्षा बैठक सोमवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। समस्त एसडीएम व तहसीलदार को तहसीलों की मासिक रिपोर्ट समय से भेजने का निर्देश दिया। तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागो की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, ही बाट-माप, परिवहन, विद्युत खनन विभागो के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बाट-माप तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बाजारो में दुकानो को चेक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। बाजारो में पाॅलीथीन का प्रयोग न हो इसके लिए दुकानो पर छापेमारी कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नगरीय क्षेत्र में जल कर एवं गृह कर की वसूली करने का निर्देश दिया इसके साथ ही वरासत दर्ज कराने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बाजारो/चैराहो से अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश दिया गया। नगरीय क्षेत्र के प्रमुख्य चैराहो पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, एआईजी स्टाम्प राजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, रवीन्द्र श्रीवास्तव, अनिरूद्ध मिश्रा तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular