अवधनामा संवाददाता
कर्मचारी नेता राजेश सिंह मानव ने हाई कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
नगर पालिका फैजाबाद के कर्मचारी के जीपीएफ खाते में जमा नहीं किए गए एक करोड़ 36 लाख रुपए
अयोध्या । नगर पालिका फैजाबाद में कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में हुए 1.36 करोड़ के गबन का जिन्न 20 वर्ष बाद एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। जो ब्याज सहित लगभग ढाई करोड़ रुपए होता है। इस भारी घोटाले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को न्यायालय में तलब किया है। नगर पालिका फैजाबाद के 600 कर्मचारियों का फरवरी 1990 से जनवरी 2003 तक का जीपीएफ का पैसा उनके खाते में जमा नहीं कराया गया। नगर पालिका ने 143 माह तक लगातार जीपीएफ का पैसा उनके जीपीएफ खाते में जमा नहीं किया। नगर पालिका को प्रतिमाह 95000 रुपए जमा करने थे। मतलब यह कि नगर पालिका ने कर्मचारियों का एक करोड़ 36 लाख रुपए की हेराफेरी कर ली नगर पालिका की ओर से की गई इस हेराफेरी का विरोध स्वायत शासन कर्मचारी परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष राजेश सिंह मानव ने करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को कर्मचारियों के जीपीएफ का पैसा जमा कराने की मांग की नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से जब हीलाहवाली की गई तो कर्मचारी नेता राजेश सिंह मानव ने नगर पालिका के कर्मचारियों के जीपीएफ में हुए घोटाले के प्रकरण को उच्च न्यायालय में याचिका के माध्यम से उठाया । उच्च न्यायालय ने प्रकरण को फैजाबाद न्यायालय को सुनवाई के लिए स्थानांतरित कर दिया। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में सुनवाई प्रारंभ हुई है। न्यायालय ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को तलब किया है।
क्या कहते हैं मुकदमे की वादी राजेश सिंह मानव
कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते रहेंगे कर्मचारियों के हक के लिए मैंने 20 वर्ष पूर्व न्यायालय में उठाई थी आवाज कर्मचारियों को न्याय मिलना चाहिए हम इस लड़ाई को हाईकोर्ट में पुनः दाखिल करेंगे याचिका।