अवधनामा संवाददाता
इटावा। जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार मा.उच्च न्यायालय में योजित सुमोटो रिटपिटिसन (सिविल) के अनुपालन में सड़कों पर रहने वाले बच्चों से सम्बन्धित जनपद में रेस्क्यू अभियान के तीसरे दिन भरथना चौराहे का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं थाना फ्रेन्ड्स कॉलोनी के अन्तर्गत समस्त क्षेत्र में किया गया।रेस्क्यू अभियान में देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले कोई भी बच्चा नहीं मिला।उक्त रेस्क्यू टीम में महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि उक्त रेस्क्यू अभियान में देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले कोई भी बच्चा नहीं मिला।रेस्क्यू टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई से खुशबू शाक्य केस वर्कर वन स्टॉप सेन्टर,मानव तस्करीरोधी इकाई से वीरेन्द्र बहादुर निरीक्षक,एसआई राकेश कुमार मिश्रा, एच.सी.जयपाल सिंह,एच.सी.सुनील कुमार,श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय एवं सन्त कुमार शामिल रहें।