अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर। जिन बीडीसी सदस्यो के क्षेत्र में कार्य नही हुए है। उन्ही क्षेत्रो में कार्य कीवरीयता के आधार पर तथा उस क्षेत्र के सदस्य का नाम शिलापट्ट पर अंकित होगा।
उपरोक्त बातें सहजनवा बीडीओ/ सचिव रमेश शुक्ल ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में आक्रोशित सदस्यों के भावनाओ का सम्मान करते हुए कही। अजीत यादव तथा राधेश्याम यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत निधि से मेर क्षेत्र कार्य हुए है।लेकिन शिलापट्ट में अनाधिकृत लोगो का नाम छपा हुआ है।इसके अलावा जंगल अव्वल में हुए कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की गई। देवनाथ ने क्षेत्र पंचायत समितियों के गठन पर सवाल उठाया ।राजेश मिश्रा ने एक ही बीडीसी क्षेत्र में ज्यादे काम देने का मामला उठाया।खराब गुणवत्ता के हाईमास्ट को कई सदस्यो ने उठाया।जिस पर बीडीओ ने कहा कि 15 दिन में ठीक करा दिया जाएगा। बीडीसी प्रतिनिधि धनंजय सिंह ने खराब आरो प्लांट को हटाने की मांग की।विगत वित्तीय सत्र के प्रधानमंत्री आवास, विधवा, वृद्धा, दिब्यांग , समूह के सभी लक्ष्य पूरे है। 963 जाब कार्ड धारकों को एक सौ दिन का रोजगार दिया गया है।। पंचम वित्त से लगभग एक करोड़ 40 लाख रु मिला जिसमे लगभग 80 लाख रु खर्च किए गए।इसी प्रकार 15 वे वित्त से लगभग एक करोड़ 60 लाख रु के सापेक्ष लगभग 40 लाख रु खर्च किया गया।इस अवसर पर पशु चिकित्सक डा राजेश त्रिपाठी, राघवेंद्र नाथ पाठक सीडी पी ओ, हरिराम यादव सहित आदि उपस्थित रहे।