अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। आज सोमवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत प्रस्तावित/ निर्माणाधीन एवं विभिन्न विभागों के समन्वय तथा कन्वर्जेंस से विद्यालय में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में कार्य योजना के तहत जनपद के 02 राजकीय माध्यमिक विद्यालय (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा एवं फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मसकनवा, राजकीय हाईस्कूल मछली गांव मनकापुर, राजकीय स्कूल कल्हुआ मुजेहना, बालिका छात्रावास रुपईडीह, बालिका छात्रावास हलधरमऊ, बालिका छात्रावास इटियाथोक, राजकीय हाईस्कूल बेलहरी बुजुर्ग छपिया सहित अन्य सभी कार्यों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना की जाय, सभी कार्यों के निर्माण कार्य को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, जिला दिव्यांग अधिकारी विकास वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी श्री गोपाल पांडेय, प्रधानाचार्य जीआईसी, जीजीआईसी, एवं अन्य सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे।