अवधनामा संवाददाता
टीम भावना के साथ कार्य करने का दिया मंत्र
बहराइच । नवागंतुक जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शनिवार को पदभार संभालने के पश्चात देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विगत तीन माह में मा. मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव स्तर पर की गई समीक्षा, विभाग से सम्बन्धित संसाधनों व मैन पावर इत्यादि का विवरण तैयार कर उपलब्ध करा दें। आई.जी.आर.एस. अन्तर्गत विभिन्न स्तरों से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में डिफाल्टर से 05 दिवस पूर्व के निस्तारण की स्थिति, विगत 02 वर्ष में विभाग द्वारा जारी शासनादेश और उक्त के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का विवरण भी स्पाइरल नोट बुक में उपलब्ध करा दें। इसके अलावा विभागीय पोर्टल पर लोड की गई प्रगति का विवरण भी उपलब्ध कराया जाय।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी कार्यालय अवधि में बैठकर अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ जन सुनवाई में आने वाले आमजन की समस्याओं का निस्तारण भी गुणवत्तापरक ढंग से समयबद्धता के साथ कराएं। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ कार्यालय स्टाफ को लोगों से अच्छा एवं मित्रवत व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि कार्यालयों में अभिलेखों एवं पत्रावलियों का रख-रखाव बेहतर ढंग से किया जाय। कार्यालय भवन, परिसर व कक्षों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
नवागंत जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए विभागीय लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने वर्षा ऋतु से पूर्व बेहतर जल निकासी के लिए नाली नालों की पर्याप्त साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये। जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभाग की उल्लेखनीय उपलब्धियों से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स व प्रेस नोट भी उपलब्ध कराएं ताकि विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि आपके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कर ज़रूरतमन्त लोगों को आच्छादित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी आकांक्षात्मक जनपद में कई सेक्टरों में अच्छा कार्य हुआ है जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर जिले को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, नानपारा के अजित परेश, महसी के राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदशक डीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।