अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। जन उद्योग व्यापार संगठन व भाजपाइयों ने नगर में नो एंट्री व बाईपास की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर जनहित में तत्काल मांगों को पूरा करने की मांग की कस्बे में ओवरलोड बालू से भरे हुए व भारी वाहनों की चपेट में आकर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोश बढ़ता दिख रहा है अतर्रा बचाओ नौकरी लगाओ आंदोलन के संयोजक सूरज बाजपेई अपील पर नो एंट्री की मांग को लेकर नगर में जन आंदोलन होता दिख रहा है शुक्रवार को जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष श्री कांत गुप्ता के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर कस्बे मैं नो एंट्री को लेकर अतर्रा बचाओ नो एंट्री लगाओ के नारे लगाए। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहां है कि ओवरलोड वाहनों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोग मौत का शिकार हो रहे हैं चूकी नगर नरैनी अतर्रा राजमार्ग को बाया बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग या बिसंडा मार्गो को सड़क के दोनों तरफ आबादी व बाजार होने से रोजाना भारी वाहनों के कारण नगर पूरा दिन जाम से जूझता रहता है वहीं दुर्घटना का भी लोग शिकार हो रहे हैं जिससे जनहित में सुबह 6 बजे से रात 9बजे तक ओवरलोड भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाई जाए इसके साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन व्यापारियों ने रामलीला रोड व स्टेशन रोड के निर्माण की भी मांग उठाई है । श्री कांत गुप्ता ने कहा है कि सुबह से देर शाम तक ओवरलोड वाहनों से आए दिन स्कूली छात्र आम राहगीर दुर्घटना का शिकार होकर मौत की नींद सो रहा है इसके साथ ही जाम लगने से व्यापार भी व्यापारियों का बुरी तरह से प्रभावित है जिसको लेकर अब आम जनता के सहयोग से जल्द ही आंदोलन की गति तेज की जाएगी और सभी का सहयोग लिया जाएगा और जल्द से जल्द नो एंट्री लगाने की मांग करते है। इस दौरान अतर्रा उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष श्री कांत गुप्ता,महामंत्री रामलखन सिंह गांधी,कृष्ण कुमार के के,उमंग गुप्ता आशीष बाबा,सुभम गुप्ता,अनुज गुप्ता ,मो नसीम, रवि पाण्डे ,सानू आशीष गुप्ता मौजूद रहे उधर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा उर्फ शंभू भैया की अगुवाई में भाजपाइयों ने नो एंट्री की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी हुआ क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा जनहित में तत्काल नो एंट्री लगाने की मांग की इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मोहन गुप्ता अनिल सैनी आत्मा राम शुक्ला आजाद पंकज राकेश गौतम मेजर आदि मौजूद रहे।