अवधनामा संवाददाता
संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार
बांदा। जनपद के अशासकीय, राजकीय एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यो, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष जानकी शरण एवं जिला मंत्री मोहम्मद बाकर ने बताया कि ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं में पिछले 8 माह से शिक्षकों के प्रान खातों में वेतन से कटौती हो चुकी एन पी एस की धनराशि को जमा न करना,13 फरवरी 2019 के शासनादेश के अनुसार कार्यालय को प्राप्त हो चुकी धनराशि को शिक्षकों के प्रान खातों में जमा न कराना, अप्रैल 2019 की वेतन से हो चुकी दचे की कटौती को जमा न करना, कार्यालय स्तर पर आवंटित प्रान नंबर की त्रुटियां को दूर न कराना , विद्यालयों के शिक्षकों के रोके गए वेतन को बहाल न करना,चयन वेतनमान-एसीपी आदि के प्रकरणों एवं एरियर का भुगतान न करना, छेदीलाल वर्मा, तदर्थ प्रधानाचार्य आदर्श किसान इंटर कॉलेज भभुआ के प्रधानाचार्य पद का वेतन निर्धारण तत्काल न करना, कमल वर्मा प्रवक्ता जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के साथ प्रबंधक द्वारा सौतेला व्यवहार करना, रामरोशन दिनकर एवं मिथिलेश कुमार सहायक अध्यापक पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज चंदवारा के 2 माह का वेतन व 4 माह का जीवन निर्वाह भत्ता तथा एरियर का भुगतान न करना, चयन बोर्ड से चयनित प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों को कार्यभार ग्रहण न कराना, मालती देवी सहायक अध्यापिका जनता इंटर कॉलेज खुरहण्ड के 8 दिसंबर 2021 से 2 मार्च 2022 तक के अवरूद्ध वेतन का भुगतान न करना, राजकीय हाईस्कूल- इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षकों के बकाये एरियरो का भुगतान न करना, संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों की वेतन से हो चुकी एनपीएस की कटौती को प्रान खातों में जमा न कराना व लंबित एरियरो का भुगतान न करना, कार्यालय को अन्य प्रकरणों में प्राप्त पत्रावलियों का वरीयता के आधार पर निस्तारण न करने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक से सभी प्रकरणों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समस्याओं के तत्काल निस्तारण करने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में अजय गुप्ता, विजय कुमार, शिवाकांत प्रताप सिंह, रामरोशन दिनकर, बालाराम आदि उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत छात्रों को बताए यातायात के नियम
बांदा। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज बांदा के विज्ञान सभागार में आज छात्रों को मंडलीय मास्टर ट्रेनर( सड़क सुरक्षा) डर. पीयूष मिश्र के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से परिचित कराया गया । दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं नियंत्रित गति से ही वाहन चलाएं, अपने लेन में ही सुरक्षित चलें, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोके, नशे की हालत में वाहन ना चलाए, इसके साथ ही जिगजैग आकार में गाड़ी चलाने से होने वाले नुकसान से परिचित कराया। डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा दुर्घटना के पश्चात प्राथमिक उपचार हेतु छात्रों को प्रेरित किया जिससे गुड सेमेरटन बन करके समाज को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। दुर्घटना के पश्चात जितनी जल्दी मदद हम पहुंचा सकें जिससे हम पीड़ित को नया जीवन देने में सफल हो , यही हमारा संकल्प होना चाहिए ।सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. पीयूष मिश्र , शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज बांदा द्वारा विगत कई वर्षों से विभिन्न बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों /कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम किया जाता रहा है जिसमें प्रत्येक विद्यालय /कॉलेज से एक शिक्षक/शिक्षिका को नोडल शिक्षक के रूप में बना करके सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान हेतु विद्यालय स्तर पर ही सतत कार्य करने हेतु प्रेरित करने का दायित्व सौंपा जा चुका है जिसमें परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के सहयोग से छात्र/ छात्रों को जागरूक करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाई जाने हेतु प्रेरित करने में सफलता प्राप्त हो रही है कार्यक्रम के अंत में मंडलीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई तथा प्रत्येक बच्चे को एक नोडल छात्र के रूप में यह दायित्व दिया गया कि वे अपने समाज अड़ोस पड़ोस घर परिवार से ही अपने संकल्प को प्रारंभ करें।