अवधनामा संवाददाता
समाज को आगे बढ़ाने में लगा दूंगा जी-जानःश्याममोहन धुरिया
बांदा । महर्षि कश्यप महासभा भारत के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश कश्यप ने बांदा जिले से बुन्देलखण्ड लाइव के सम्पादक व वरिष्ठ समाजसेवी श्याममोहन धुरिया को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। श्री कश्यप ने कहा कि श्याममोहन धुरिया संगठन और समाज को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान देंगे।
महर्षि कश्यप महासभा भारत के जिलाध्यक्ष बने श्याममोहन धुरिया ने कहा कि वह समाज को आगे बढ़ाने के लिये जी-जान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज आज विकास की धुरी से काफी पीछे चल रहा है, जिसको आगे बढ़ाने की सख्त जरूरत है। श्री धुरिया ने समाज के नवयुवकों से आवाहन किया कि वह संगठन में अपनी सदस्यता कराकर संगठन को गति प्रदान करें, ताकि आगे आने वाले समय में समाज के द्वारा जन व समाज उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किये जा सके। श्री धुरिया ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि कश्यप समाज को उंचाइयों तक लेकर जाऊ। महेंद्र उर्फ शंभू धुरिया प्रदेश अध्यक्ष युवा ने जानकारी देते हुये बताया कि आज समाज को श्याम मोहन धुरिया जैसे जुझारू नेता की जरूरत है। वह पिछले कई वर्षों से समाज के लिये और जनता के लिये जन उपयोगी कार्य करते चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री धुरिया के द्वारा कोरोना काल हो या फिर किसी गरीब कन्या का विवाह सहित निराश्रित गरीबों की वह बेहिचक मदद करते हैं। हमें आशा और पूर्ण विश्वास है कि श्री धुरिया के द्वारा संगठन को आगे बढ़ाने में गति दी जोगी। इस मौके पर समाज और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते मण्डल अध्यक्ष को हटाया
बांदा। निकाय चुनाव में पार्टी कार्यों में शिथिलता बरतने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने वाले पार्टी पदाधिकारियों के विरुद्ध संगठन द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि भाजपा जिलाअध्यक्ष संजय सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद के तिंदवारी मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी को निकाय चुनाव में पार्टी के कार्यों के प्रति शिथिलता बरतने पर मंडल अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर स्थाई व्यवस्था होने तक आलोक मिश्रा को मंडल संयोजक नियुक्त किया गया है।