जीडी ग्लोबल ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित,

0
630

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 12 मई दिन शुक्रवार को जारी किया गया। जिसमें जीडी ग्लोबल का परिणाम सर्वाेत्कृष्ट रहा । जीडी ग्लोबल की 12वीं की छात्रा श्रेया कसेरा ने 98.6 प्रतिशत पाकर न केवल जनपद में प्रथम अपितु प्रदेश में भी तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में 173 एवं कक्षा 10 में 293 छात्र पंजीकृत थे जिसमें कक्षा 12 की छात्रा श्रेया कसेरा ने आईपी में शत प्रतिशत, गार्गी चतुर्वेदी ने राजनीति विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा 10 में विद्यालय के छात्र उज्जवल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। श्रेया कसेरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने अध्यापकों को दिया। श्रेया की इस उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। यह किसी का व्यक्तिगत प्रयास नहीं अपितु सभी अध्यापकों का सामूहिक प्रयास है। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत और अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय सदैव शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दृढ संकल्पित है हम आशा करते हैं आगामी परिणाम इससे भी उत्कृष्ट होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here