अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान संग्राम समिति, क्रांतिकारी किसान यूनियन, जनवादी लोकमंच,जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा ,अ. भा. किसान महासभा, अ. भा. किसान सभा, जनमुक्ति मोर्चा ,खेत मजदूर किसान संग्राम समिति, भारतीय किसान यूनियन आदि संगठनों ने संयुक्त रूप से धरनारत महिला पहलवानों के समर्थन में गांधी चौक से शहीद ए आजम भगतसिंह तिराहा होकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च निकाला।मार्च के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार की श्बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओश् योजना एक धमकी साबित हुई है। क्योंकि कई महिला विरोधी घटनाएं जो इन्हीं के कार्यकाल में हुई जिसमें इनके ही मंत्री,विधायक शामिल थे। अभी सबसे ताजा उदाहरण भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के साथ किया गया यौन उत्पीड़न की घटना है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे भारत की स्टार पहलवान खिलाड़ी आज सड़कों पर हैं। लेकिन भाजपा के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। पाक्सो एक्ट के आरोपी को खुलेआम राजनीतिक-प्रशासनिक संरक्षण दिया जा रहा है। उन्नाव, कठुआ से लेकर हाथरस तक कई घटनाएं इनके ही शासनकाल में हुई है । उ.प्र.भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बात करें तो वर्ष 2017 में उन्नाव की लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया और विरोध करने पर पूरे परिवार सहित लड़की की हत्या हो गई । कठुआ के 8 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के समर्थन में भाजपा नेताओं ने तिरंगा यात्रा के साथ सड़क पर समर्थन जुलूस निकाला। हाथरस की लड़की मनीषा बाल्मीकि के साथ बलात्कार के समर्थन में भाजपा समर्थक लोगों ने रैलियां निकाली । इसी प्रकार पिछले साल जब देश में अमृत काल का जश्न मनाया जा रहा था तब गुजरात दंगे की पीड़िता बिलकिस बानो के बलात्कारियों की सजा माफ करके उनको संस्कारी बताते हुए मिठाइयां बाटी गई। वक्ताओं में दुखहरनराम, डॉ रविंद्र नाथ राय,राजेश आजा़द राम नयन यादव सूबेदार यादव रामाश्रय यादव नक्षत्र आए नंदलाल मास्टर फूलमती देवी हरिहर दान बहादुर तेज बहादुर मालती कालिंदी रेखा विद्या मेवाती सरिता कमली पूनम फूलमती फूलचंद मोहन राम सिंगार रामदुलार राहुल विद्यार्थी प्रशांत संदीप श्री राम अशीष आदि थे।