अवधनामा संवाददाता’
छात्र नेता ने उपजिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
कार्यवाही न होने पर दी अनशन की चेतावनी
बांदा। बाँदा-हमीरपुर मार्ग से मरौली संपर्क मार्ग लम्बाई 5 किमी.तक गड्ढों को पत्थर से भरकर 2 सेंटीमीटर मोटाई में 50.71 लाख रूपये की लागत से प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से लेपन का कार्य स्वीकृत था लेकिन लगभग 4 किमी. तक गड्ढों में बिना पत्थर भरे हुए अपूर्ण व गुणवत्ताविहीन कार्य कराएं जाने को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने जिलाधिकारी को दिनांक 27 अप्रैल को पत्र देकर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग किया था जिलाधिकारी ने भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर बाँदा को जाँच अधिकारी नामित किया था। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी अधिवक्ताओ के साथ उपजिलाधिकारी सदर/जाँच अधिकारी को मांग पत्र देकर उक्त सड़क की जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही कराने की मांग किया है।
पूर्व अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग के भ्रष्टाचार में अधिशाषी अभियंता राजाराम मथुरिया व सहायक अभियंता अजय कुमार की संलिप्तता के कारण गुणवत्ताविहीन व अपूर्ण कार्य होने के बावजूद धन के बन्दरबांट की नीयति से कार्य को पूर्ण दिखा दिया गया। जाँच अधिकारी द्वारा जाँच आख्या प्रेषित न किए जाने से भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिशाषी अभियंता अपने स्तर से तथ्यों को छुपाकर गलत / भ्रामक रिपोर्ट / सूचना (ट्विटर / मुख्यमंत्री पोर्टल) में प्रेषित कर शासन गुमराह कर अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रहें है।
बाँदा हमीरपुर मार्ग से मरौली की ओर लम्बाई लगभग 1200 -1300 मीटर तक सड़क में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया गया। कार्य अपूर्ण व गुणवत्ताविहीन होने के बावजूद कार्य को पूर्ण दिखाकर शासन से शेष धनराशि 30.05 लाख रूपये को भी प्राप्त कर लिया गया है यदि शीघ्र ही भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियो पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो जनहित में भ्रष्टाचार के खिलाफ 20 मई 23 से अनिश्चितकालीन धरना, अनशन करने को बाध्य होंगे। मांग पत्र देने में अधिवक्ता ऋषभ दयाल, ब्रम्हानंद पाण्डेय, साधू विश्वकर्मा, आदित्य सिंह, जितेंद्र सिंह राजकुमार, प्रशान्त गुप्ता आदि मौजूद रहें।