चिलचिलाती धूप में एनसीसी कैंप की तीन छात्राएं अचेत

0
166

अवधनामा संवाददाता

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में लगा है एनसीसी कैंप

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में चल रहे एनसीसी कैंप की छात्राएं चिलचिलाती धूप में अचेत हो गई। 65 वी यूपी बटालियन की 61वीं कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप में भाग ले रही छात्राओं की तेज धूप के कारण हालत बिगड़ गई एक-एक करके तीन छात्राओं के अचेत होकर गिरने के बाद हड़कंप मच गया। उनको उपचार के लिए पहले चिकित्सा कैंप ले जाया गया जहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर इलाज के लिए सौ शैय्या चिकित्सालय रेफर किया जहां सभी का उपचार चल रहा है।
एनसीसी कैंप में 340 छात्र व 169 छात्राएं कुल 509 छात्र-छात्राएं ट्रेनिंग ले रहे हैं। यूपी 65 वी बटालियन के कुल 46अधिकारी/कर्मचारी कैडेटों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के खेल मैदान में 13 मई से एनसीसी कैंप लगा हुआ है जो 22 मई तक चलेगा। कैंप में प्रतिदिन एनसीसी एक्टिविटी को सुबह से ही शुरू कराया जाता है। मंगलवार को सुबह से ही कैंप में प्रशिक्षण कर रही छात्राओं को गर्मी वह तेज धूप के चलते परेशानी हो रही थी, कैंप में भारती पाण्डेय, कुमकुम कनौजिया, ईशा यादव के बेहोश होकर गिरते ही , हड़कंप मच गया आनन-फानन में वाहन से 100शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया। डॉ अनमोल पाठक ने बताया कि तेज धूप व गर्मी के चलते एनसीसी कैंप में प्रशिक्षण ले रही छात्राएं गिरकर बेहोश हो गई थी। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब स्वास्थ्य ठीक है फिलहाल उपचार चल रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here