लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से जिले में बनाया अग्रणी स्थान

0
649

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी –आई.सी.एस.ई .कक्षा 10 एवं आई.एस.सी. कक्षा 12 परीक्षा सत्र 2022- 2023 के घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षाफल द्वारा एक बार फिर से जिले में अग्रणी स्थान बनाया। आई.सी.एस.ई. परीक्षा में प्रांजल वर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंक तथा आई.एस.सी. की परीक्षा में रबजोत कौर तथा शुभी यादव ने संयुक्त रूप से 97.75 प्रतिशत अंक लाकर व प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है। विद्यालय में आई.सी.एस.ई. परीक्षा मे प्रथम आए प्रांजल वर्मा के पिता जयशंकर वर्मा कृषक है एवं भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देना चाहते हैं। आई.एस.सी. में प्रथम स्थान प्राप्त रबजोत कौर के पिता चरनजीत सिंह छाबड़ा एक बिजनेसमैन है। वह भविष्य में आई.ए.एस. ऑफिसर बनना चाहती है प्रथम आई दूसरी छात्रा शुभी यादव के पिता संजय कुमार यादव एक सरकारी कर्मचारी है। वह भविष्य में आई.ए.एस.ऑफिसर बनना चाहती है। उल्लेखनीय है कि आई.सी.एस.ई. परीक्षा में कुल 132 तथा आई.एस.सी. में 37 छात्रों ने परीक्षा में सम्मिलित शत प्रतिशत परीक्षाफल दिया। आई.एस.सी. की परीक्षा में 34 तथा आई.सी.एस.ई. परीक्षा में 37 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक लाकर सफलता अर्जित की विद्यालय के महाप्रबंधक डॉ एस.पी. सिंह ने फोन के माध्यम से सभी छात्रों को उत्तम परीक्षाफल के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाया एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here