अवधनामा संवाददाता
कानपुर। सीआईएससीई बोर्ड का परिणाम रविवार दोपहर 3 बजे घोषित किए गए। द चिंटल स्कूल रतनलाल नगर की 12वीं की छात्रा अहाना अरोड़ा ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में ही टॉप नहीं किया बल्कि ऑल इंडिया रैंक में दूसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही है। अहाना के पिता डॉ. राजेश अरोड़ा चिकित्सक है और मां रागिनी अरोड़ा एयर फोर्स में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं।
अहाना ने बताया कि अब आगे मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चे पढ़ाई को बोझ ना समझे । इसे हर पल इंजॉय करें और पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल निर्धारित करें, तभी आपको सफलता हासिल होगी। अहना ने बताया कि मेरे घर पर परिवार के लोग हमेशा एक अच्छा माहौल रखते थे ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की डिस्टरबेंस ना हो सके।सेठ आनंद राम जयपुरिया की इण्टर की छात्रा संभावी श्रीवास्तव ने स्कूल में 97.3 फीसद अंक प्राप्त कर अव्वल रही।
– हाई स्कूल में नंदनी व अनन्या बनी टॉपर
हाई स्कूल में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जयपुरिया स्कूल की नंदिनी पुरी और डॉ. विरेंद्र स्वरूप स्कूल अवधपुरी की अनन्या सिंह ने शहर में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर जगह बनाई है। सिविल लाइंस निवासी नंदनी पुरी ने कहा कि अब इंटर में भी टॉप करके अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करना है।वहीं डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी की अनन्या सिंह ने कहा कि पढ़ाई के लिए कोई समय निर्धारित नहीं होता है। आपका जब मन करे और जितना मन करें उतना पढ़ना चाहिए। पढ़ाई करते समय दिमाग को हमेशा फ्री रखें और जो भी चीज स्कूल में पढ़ाई जाती है उसका रिवीजन जरूर करें।
-करवर के छात्रों ने लहराया परचम।
सीआईएससीई की परीक्षा में दसवीं के विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। हर्षित सोनकर ने सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पारूल सक्सेना एवं डायरेक्टर रुचिरा वर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में बच्चों का सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा ही जीवन का आधारभूत स्तंभ है। विद्यालय ऐसे बालकों को निर्माण करता जो मानवीय गुणों और प्रतिभा और संपन्न हो। विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन के दूसरा बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा फल लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय में साइंस स्ट्रीम के हर्षित सोनकर ने 95%के साथ स्कूल में टॉप किया है, उसके बाद पलक सिंह है। किंजल सिश्रा ने 85% प्रतिशत के साथ मानविकी स्ट्रीम में टॉप किया है और उसके बाद तनीषा है।विद्यालय का नाम हर्षित सोनकर ने बारहवी में 94% प्रतिशत व दसवी कक्षा की वैष्णवी पटेल ने 88% प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉप किया।जबकि हैडर्ड स्कूल की अरबिया रहमान ने हाईस्कूल में सभी विषयों मे सवौत्तम अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।