राणा प्रताप पीजी कालेज में हिन्दी विभाग का विदाई समारोह सम्पन्न

0
373

अवधनामा संवाददाता

एम ए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में एम ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने किया कार्यक्रम।
सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग ने विदाई समारोह आयोजित कर परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी।
मां सरस्वती, राणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शुरूआत हुई।  विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर शिक्षकों व सहपाठियों का स्वागत किया। परास्नातक अंतिम वर्ष के अमित मिश्र, संध्या उपाध्याय ,जे आर एफ छात्र वेद प्रकाश पाल व नेट उत्तीर्ण प्रियंका प्रजापति ने अपने अनुभव साझा किए। एम ए प्रथम सेमेस्टर की अंशिका,दीक्षा ,नेहा व ज्योति ने सीनियर्स के सम्मान में रंगोली बनाई। एम ए प्रथम वर्ष के सात्विक सिंह व दीक्षा अग्रहरि ने एकल नृत्य तथा एम ए अंतिम वर्ष के दिनेश कुमार ने एकल गीत प्रस्तुत किया। अमृता वर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे । सरस्वती वंदना बीए की छात्रा श्वेता मिश्र व स्वागत गीत एम ए प्रथम सेमेस्टर की नेहा चौरसिया ने किया। संचालन एम ए प्रथम सेमेस्टर की आकांक्षा सिंह व विकास कुमार ने किया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समाज को जानने के लिए साहित्य पढ़ना आवश्यक है । देश के सांस्कृतिक मूल्य  सुरक्षित रखने में हिन्दी का अध्ययन विद्यार्थियों की सहायता करेगा ।
पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए स्वयं सचेत रहना होगा।
 आभार ज्ञापन विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.अभय सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रंजना पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.विभा सिंह व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने एक दूसरे के साथ साथ महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों व विभाग को उपहार भेंट किये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here