अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय को किया गौरवान्वित

0
677

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल, सिधारी, के सीबीएससी परीक्षा में कक्षा 10 -2023 का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा श्रद्धा शर्मा ने 95.16ः अंक प्राप्त करके पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा दूसरे स्थान पर माहिका पटेल 87.83ः ,तीसरे स्थान पर प्रिंस कुमार 87.5ः तथा चतुर्थ स्थान पर अमन सिंह 87ः रहे तथा अतुल सिंह, काजल कनौजिया संजीवनी यादव ,अमृत राज सिंह ,श्रेया मौर्य ने अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया ।
इसी क्रम में कक्षा 12वीं का परीक्षा फल भी शतप्रतिशत रहा है। विद्यालय के छात्र विशाल राजभर ने 92ः अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है छात्र ने सभी विषयों में ।1 श्रेणी प्राप्त किया है ।साक्षी, प्रियांशु मौर्य, दिव्या सोनकर, अंकित मौर्य ,प्रिया यादव ,अरुण पांडे ,प्रीति यादव ने अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है छात्र व छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक श्री राम लखन मौर्य, प्रबंधक डीपी मौर्य ,डायरेक्टर श्री नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य श्री राम नयन मौर्य, को ऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, अजय कुमार यादव रामचरण मौर्य ,बृजराज यादव एवं शिक्षक दिनेश यादव ,किशन यादव, राधा कृष्णन यादव, कमलेश यादव, जितेंद्र तिवारी बृजेश यादव ,मेवा लाल यादव ,जितेंद्र यादव एवं राहुल तिवारी ने हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here