क्रिश्चियन हास्पिटल सेवा संस्थान मे अन्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस धूम धाम से मना

0
427

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। दिन शुक्रवार को क्रिश्चियन हास्पिटल सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अन्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक डा० अशोक सिंह जी थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक डा० अशोक कुमार सिंह जी ने फ्लोरंेस नाईटेंगल के चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प आर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डा० अशोक सिंह जी ने संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रही सम्पुर्ण नर्सेस को सम्बोधित करते हुये यह बताया कि नर्सेस सेवा देश की सर्वाेत्तम सेवा है। जिस प्रकार की सेवा फ्लोरंेन्स नाईटेंगल ने समाज को दी थी और कहती थी कि नर्स किसी भी मरीज के साथ भेदभाव नही करती। नर्स के लिए हर मरीज खास होता है। उसी प्रकार की सेवा की अपेक्षा समाज आपसे रखता है। तत्पश्चात सेवा भाव से कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाने वाली मिशन अस्पताल में 35 वर्षाे से कार्य कर रही नर्स सलानी नाग नर्सेस सम्मान से नवाजा गया। सलानी नाग ने कहा कि इस दौरान उन्हे कई चुनौतिया का सामना करना करना। नर्स की कार्य जोखिम भरा होता है। कार्यक्रम के दौरान नर्सेस-डे पर छात्र व छात्राओं द्वारा पोस्टर, पेन्टींग, माडल कम्पटीशन, गाना, डान्स व प्रातियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन कर छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मिशन निरामया के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष श्रीमती बीना सिंह मिशन स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य अवनी एन0आर0 जी, डा0 अजीत पाण्डेय, श्रीराम यादव, प्रतिभा यादव, डा0 आमीर, डा0 सुदर्शन शर्मा, संदीप मौर्या, सुर्या सिंह, अंकुर सिंह, जय सिंह, प्रज्ञा पाठक, सर्वेस सिंह, सुधीर विश्वकर्मा, एवं संस्थान के अन्य शिक्षकगण एवं समस्त छात्र व छात्राये उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here