अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। टाइनी टाॅट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षाफल 100% रहा ।छात्रों एवं अध्यापकों की कठिन मेहनत का परिणाम सुखद रहा ।स्कूल के वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं में उरुषा फारुकी 94.6%,सिद्धी सागर 87.2%,राशी रस्तोगी 83.8% रिद्धि सागर 82.2%ने उच्च अंक प्राप्त किए ।स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं में मोहम्मद फैज 93.2% कार्तिकेय सिंह 92.4% वंश श्रीवास्तव 91% वेदांत 91.8%सुमित रंजन 91.6% मीमांसा 90.6% ने भी उच्च अंक प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र वेदांत द्वारा आई○पी○ विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह , स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी , विद्यालय समन्वयक गौरव सिंह एवं सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इसी तरह
केटी पब्लिक स्कूल की छात्रा रबीशा लखमानी नें कक्षा 12 की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.2% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा दसवीं परीक्षा में हर्ष सिंह ने 94.5% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया बताते चलें केटी पब्लिक स्कूल का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जबकि कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 90% रहा कक्षा 12 की छात्रा रवीशा लखवानी ने इंग्लिश विषय में पूरा 100 अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह व संस्था के अध्यक्ष डॉ एचबी सिंह ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिया।