अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।नगर निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह एसएसपी रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित बड़ी परेड में पहुंचे। बड़ी परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और डायल 112 दस्ते व उनके साजो सामान का भी जायजा लिया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने परेड की सलामी ली। सलामी लेने के बाद उन्होंने पुलिस बल की दौड़ कराई और टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को परेड ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए शस्त्र अभ्यास कराया और उप निरीक्षक व निरीक्षकों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए शस्त्र अभ्यास कराते हुए शस्त्रों को खोलने व जोड़ने के संबंध में हिदायत ही नहीं दी, बल्कि अपने सामने खुलवाया और जुड़वाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों तथा पीआरवी दस्ते को उपलब्ध कराए गए साजो सामान हेड लाइट, हूटर, इंडिकेटर, फर्स्ट एड किट आदि उपकरणों का निरीक्षण किया और इनके इस्तेमाल तथा रखरखाव व साफ सफाई का निर्देश दिया। पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी ने परिसर स्थित अश्वशाला, बैरक, शौचालय, नलकूप, पानी की व्यवस्था, निर्माणाधीन भवनों एवं भोजनालय का निरीक्षण किया और आवश्यक हिदायत दी। वहीं पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा प्रतिसार निरीक्षक को कागजातों को अद्यतन के साथ सुव्यवस्थित रखवाने का निर्देश दिया।