दो निर्दल प्रत्याशीयों में झडप, वेस्ली इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर दो पक्षों में झड़प

0
468

अवधनामा संवाददाता

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने भाजी लाठियां

आजमगढ। जिले में नगर निकाय का चुनाव में जहां सुबह भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोंक हुई वही दोपहर में आजमगढ़ नगर पालिका परिषद के वेस्ली इंटर कालेज में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग कराए जाने को लेकर दो निर्दल प्रत्याशीयों में झडप होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के बाद इलाके में भगदड मच गयी ।बताया जा रहा है कि फराश टोला मोहल्ले में सभासद के लिए निर्वतमान सभासद महेन्द्र व संजय निषाद चुनाव लड़ रहे है। दोनों ही निर्दल प्रत्याशी है। एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ वोट करने मतदान के केंन्द्र पर पहुंचा तो एजेंट ने पहचान पत्र मांगा। इसके बाद ही दोनों प्रत्याशी व उनके समर्थक आमन-सामने आ गए। पुलिस ने पहले रोकने की कोशिश की लेकिन जब मामला बढ गया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। शहर के बीचों-बीच लाठी चार्ज होने से इलाके में भगदड मच गई। पुलिस ने बवाल करने वाले समर्थक को गलियों में खदेड कर पीटा। वही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है और मतदान जारी है।इसी क्रम में निजामाबाद नगर पंचायत चुनाव में अंतिम समय मतदान के लगभग पाँच बजे के आसपास निजामाबाद के हरिओध बालिका विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर दो पक्षों की झड़प के बाद मतदान हुआ बाधित मौके पर पहुंची पुलिस ने किया पीठासीन अधिकारियों से बात पुलिस ने गली में लगी भीड़ को खदेड़ा भाजपा के लोगों ने बताया बार बार फर्जी मतदान कि शिकायत करने बाद भी बगैर पहचान किये लोगों को मतदान करवाया जा रहा था।जगह-जगह राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की भी खबर आती रहीं। वहीं शाम लगभग चार बजे महराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक के बाद मारपीट भी हो गई। जिसमें दर्जनभर से अधिक लोग चोटिल भी हो गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को इधर-उधर किया।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत जिले में तीन नगर पालिका परिषद व 13 नगर पंचायतों के लिए गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान का कार्य शुरू हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here