अवधनामा संवाददाता
विद्यार्थियों ने लाइव सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के तत्वावधान में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। अधिष्ठाता संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय प्रो. सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नई दिल्ली से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव देखा और सुना।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी द्वारा साझा किए गए परमाणु परीक्षण, वैश्वीकरण की नई ऊंचाई, रेडियोलॉजी, न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में नवीनीकरण को प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को सुनकर विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे भी शोध, नवाचार आदि के जरिये भारत की प्रगति में अपनी भूमिका को सुदृढ़ करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखते हुए अटल टिंकरिग लैब, अटल इनोवेशन सेंटर एवं अटल इनक्यूबेशन सेंटर के संचालन एवम महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें इस बात को भी साझा किया आज भारत का वैश्वीकरण व प्रौद्योगिकी में विश्व में 81वें स्थान से 40वें स्थान और स्टार्टअप में तीसरे स्थान पर आना भारतीयों के सामर्थ्य एवम बुद्धिमता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने विभिन्न ऑनलाइन डिजिटल ऐप जैसे ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट, ई-पाठशाला, दीक्षा, ई-संजीवनी, एम-पासपोर्ट एवं डीजी लॉकर के बढ़ते उपयोग को भारत के विकास से जोड़ा।
इस अवसर पर संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की सहायक आचार्य डॉ. अनुपमा ओझा, सहायक आचार्य डॉ. पवन कुमार कन्नौजिया, सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार दुबे, डॉ अखिलेश कुमार दुबे, धनंजय पांडेय,सुश्री प्रभा शर्मा, सुश्री प्रियांशी, सुश्री अपूर्वा आनंद सिंह, सुश्री सृष्टि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।