अवधनामा संवाददाता
इस बार भी रही वोटर लिस्ट में गडबडिया
कानपुर। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को कुछ जगह छिटपुट झडपों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।कई जगह वोटर लिस्ट में गडबडियों को लेकर मतदाता निराश दिखे।कई जगह ईवीएम मशीन में गडबडी एवं उसे सेट करने मे देरी के परिणामस्वरूप मतदान शुरू होने मे देरी हुई।मई की इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार 7 बजे शुरू हो गया।सुबह मौसम भी काफी खुशमिजाज रहा जिस कारण अबकी सबेरे ही मतदान केन्द्रों पर लंबी लाईनें लग गई।जैसे जैसे सूरज ने अपने तेवर दिखाए मतदाताओ के भी कदम मतदान केंद्रों की तरफ जाने मे ठिठकने लगे।सुबह 10 बजे के बाद मतदान फिर से धीमा हो गया।यह देख प्रत्याशियों के समर्थक बेचैन होने लगे।बस्तो पर बैठे कार्यकर्ताओं ने घरों से मतदाताओं को निकालने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ ईरिक्शा भेजे ताकि मतदान मे तेजी आए।दोपहर मे धीमे मतदान के बाद ज्यो ज्यो सूरज के तेवर नरम पडने लगे मतदान ने भी तेजी पकडनी शुरू कर दी।शाम के समय फिर से मतदान मे तेजी आने से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाईने दिखने लगी।प्रत्याशियों को भी इससे राहत मिली। मतदाताओं मे नाराजगी दिखी।लोकतंत्र के इस महायज्ञ मे मतदाताओं ने वोट रूपी अपनी आहुतियां डालकर लोकतंत्र को सबंल प्रदान किया।भाजपा ने हर वार्ड मे दूसरे जिलो से पार्टी के वरिष्ठों की प्रभारी एवं प्रवासी के रुप मे तैनाती की।गोबिन्द नगर दक्षिण में जालौन से पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन को प्रवासी बनाया बनाया गया।पूर्व विधायक जादौन पिछले कई दिनों से वार्ड 48 मे प्रवासी बनकर गोविंद नगर दक्षिण में पार्टी के पिछले बीस वर्षों से सूखे को समाप्त करने की कवायद में जुटे थे।मतदान के दिन भी वह वार्ड की पोलिंगो मे जा जाकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते रहे।उन्होंने मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए भाजपाईयो को जरूरी दिशा निर्देश दिए।इस कारण इस वार्ड में पहली बार भाजपाई एकजुट दिखे।भाजपाई बस्ते पर विकास दुबे, प्रकाश वीर आर्य, हरीशंकर सिंह, अनिल त्रिपाठी, अमित अग्रवाल, राजेश श्रीवास्तव, शम्मी भल्ला, धर्मेंद्र राय आदि रहे।